गंगनहर हरीद्वार
दिनांक 16.12.24 पुलिस टीम देखरेख क्षेत्र शांति व्यवस्था ड्यूटी अंदर इलाका थाना का क्षेत्र में रवाना थे।
कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली कि पनियाला चंद्रपुर रामलीला मैदान में दो व्यक्ति आपस में आमदा फसाद हो रहे है जहां पर बहुत भीड़ लगी है।
इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची जहां पर मोहित2 पुत्र रमेश व रोहित पुत्र मांगेराम के मध्य आमदा फसाद हो रहा था।
जिन्हें पुलिस टीम द्वारा काफी समझाया गया परंतु नहीं माने और अधिक उत्तेजित होकर आमदा फसाद पर उतारू होने लगे।
जिस कारण शांति व कानून व्यवस्था भंग होने के दृष्टिगत आरोपी मोहित व रोहित उपरोक्त के विरुद्ध धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता आरोपी –*
1- मोहित पुत्र रमेश निवासी पनियाला चंदापुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार।
२-रोहित पुत्र मांगेराम निवासी उपरोक्त।
*पुलिस टीमः-*
1-अ0उ0नि0 कांता प्रसाद
२-हेड कांस्टेबल बृजकिशोर