कनखल हरिद्वार
आज दिनांक 10.04.25 को रात्रि को थाना हाजा पर 112 की सूचना प्राप्त हुयी कि थाना क्षेत्र राजागार्डन तिराहे के पास कुछ लोग आपस मे लड झगडा रहे थे।
उक्त सूचना पर थाना कनखल पुलिस मौके पर गयी जहां पर उक्त व्यक्ति मारपीट व गाली गलौच व तोड फोड व मरने मारने पर उतारु थे काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु नही माने,और अत्यधिक उत्तेजित होकर मरने मारने पर उतारू हो गये।
अन्य कोई चारा न देख उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता आरोपी*
1-सौरभ अरोडा पुत्र स्व0 श्री पप्पू निवासी शेखुपुरा मौ0 राजपूताना धर्मशाला कनखल जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार।
2-विवेक लोधी पुत्र श्री सतीश लोधी निवासी होली चौक थाना कनखल हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1-अ0उ0नि0 ललित मोहन
2- का0 प्रलव चौहान
3-का0 सुनील चौहान