हरिद्वार
आज दिनांक 29.08.2024 को AHTU हरिद्वार टीम ने श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल जुगजीतपुर हरिद्वार में एक कार्यशला का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से छात्र छात्राओ को मानव तस्करी,साईबर क्राइम व यातायत नियम सम्बन्धी जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस कार्यशाला के दौरान इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री सचिन जोशी,अध्यापक श्री कुलदीप असवाल,श्री अशोक जखमोला,श्री अनूप शर्मा, श्री अरविन्द कुमार,श्रीमती रेखा भण्डारी,श्रीमती प्रतिमा नौडियाल आदि शिक्षकगण भी मौजूद रहे।
AHTU टीम:–
1 हेका0 राकेश कुमार
2 का0 मुकेश कुमार
3 का0 दीपक चन्द
4 म0 का0 गीता