*थाना-खानपुर*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा दिये गये दिशा निर्देश वारन्टियो की शत प्रतिशत तामील व वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खानपुर पुलिस द्वारा टीमे गठित की गई है ।
दिनाँक 28-01-26 को देर सांय को फरार चल रहे वारंटी जिनकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिशे दी गई तथा एक वारंटी मौजूद मिला जिसको बाद बताकर कारण गिरफ्तारी हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया। वारण्टियों की धरपकड़ हेतु हरिद्वार पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
*वारण्टी का नाम पता-*
अमरजीत पुत्र स्व0 संजय उम्र निवासी ग्राम गिद्धावाली थाना खानपुर हरिद्धार सम्बन्धित परिवाद सं0 23/2023 अन्तर्गत धारा 379,411 भादवि।
*पुलिस टीम-*
अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह
हे0कानि0संजीव कुमार
कांनि0अशोक