रानीपुर हरिद्वार
जनपद में वारंटी/ वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा वारण्टियों के विरूद्ध लगातार ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है।
जिसके क्रम में दिनांक 09.12.2024 को रानीपुर पुलिस टीम द्वारा पुनः मा0 न्यायालय से प्राप्त 02 वारण्टी 1-मौ0 जावेद पुत्र मौ0 लतीफ ,2-मोनू चौधरी पुत्र विजय चौधरी वाद सं0 2346/23 को उसके मस्कन से पकड़ा गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता वारंटी*
1-मौ0 जावेद पुत्र मौ0 लतीफ निवासी दादुपुर गोविन्दपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार ।
2-मोनू चौधरी पुत्र विजय चौधरी निवासी नाले के पास निकट बैरियर न0-06 कोतवाली रानीपुर हरिद्वार ।
*पुलिस टीम-*
1.अ0उ0नि0 नन्द किशोर,
2.कां0 1430 करम तोमर,
3.कां0 1135 अजय कुमार,