लक्सर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दिनांक 26.07.25 को चैकिंग के दौरान लक्सर निवासी ईस्लाम को लक्सर क्षेत्र से सटटे की खाई बाडी करते हुये मय नगदी व सट्टा पर्ची, के साथ दबोच लिया ।
पकडें गये व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर गेम्लिंग एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l
*नाम पता आरोपी*
इस्लाम पुत्र नसीर निवासी वार्ड न0 05 थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी**
कुल 880/- रुपये नकद व सट्टा पर्ची एक पेन बरामद।
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 विपिन कुमार
2-कानि0 मनोज शर्मा –
3-कानि0 किशोर नेगी-