हरिद्वार
दिनांक 13.2.2025 को डायल 112 द्वारा सूचना दी गई की दीनदयाल पार्किंग के अंदर एक महिला की सोने की चेन व अन्य आभूषण कहीं खो गए हैं।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उक्त बुजुर्ग महिला निवासी लखनऊ उम्र 65 वर्ष द्वारा बताया गया कि मेरे पास एक छोटा पर्स था जिसमें मेरी दो तोले की सोने की चेन व दो सोने की अंगूठी थी जो नहीं मिल रही है।
उक्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा पार्किंग में अथक प्रयास व सुरागरसी -पतारसी करते व त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त महिला का पर्स व आभूषण ढूंढ कर महिला व उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त महिला व उसके परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा आभार प्रकट किया।
*बरामदगी*
1- 02 तोले की सोने की चेन अनुमानित कीमत ₹150,000/-
2-दो सोने की अंगूठी अनुमानित कीमत ₹50,000/-
*पुलिस टीम*
कांस्टेबल कमल मेहरा
कांस्टेबल राकेश