पथरी हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार ऑपरेशन ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के उद्देश्य से दिनांक 04.10.2025 को थाना क्षेत्र पथरी के ग्राम इब्राहिमपुर में पथरी पुलिस द्वारा एक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को अवैध मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों, साइबर अपराधों, तथा कालनेमी अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
ग्रामवासियों एवं नवयुवकों को जागरूक करते हुए बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारियों की मदद करता हुआ पाया गया, तो उसके विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
चौपाल में उपस्थित सभी व्यक्तियों को यह भी अवगत कराया गया कि नशा बेचने या करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।
इसके साथ ही साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय भी विस्तार से बताए गए किसी भी स्थिति में अपने OTP, बैंक विवरण या व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करने की सलाह दी गई।
यदि किसी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्रामवासियों द्वारा चौपाल के दौरान विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए गए और पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया, जिससे क्षेत्र में व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।