जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के अनुपालन में बढ़ते शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम द्वारा सराहनीय पहल

*हरिद्वार 06 जनवरी 2026*

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के अनुपालन में बढ़ते शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम द्वारा सराहनीय पहल करते हुए शहरवासियों, विशेषकर जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों को शीत लहर से बचाव के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।
ठंड से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा अलाव, रैन बसेरों एवं कंबलों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने अवगत कराया है कि नगर आयुक्त नंदन कुमार IAS द्वारा रैन बसेरों का निरीक्षण किए जाने के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इन निर्देशों के क्रम में नगर निगम द्वारा कुल 150 गर्म कंबलों की व्यवस्था की गई है, जिन्हें रैन बसेरों में भिजवाया जा चुका है। वर्तमान में रैन बसेरों में गर्म कंबल एवं हीटर की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है, जिससे वहां ठहरने वाले लोगों को ठंड से राहत मिल सके।
नगर निगम क्षेत्र में कुल तीन रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त शहर के 40 से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। नगर आयुक्त नंदन कुमार IAS ने स्पष्ट किया कि विशेष रूप से मुख्य चौराहों एवं ऐसे स्थानों पर, जहां राहगीरों का अधिक ठहराव रहता है, वहां अलाव की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जा रही है।
इस अवसर पर नगर निगम हरिद्वार की महापौर किरण जैसल ने बताया कि नगर निगम सर्दी से बचाव के लिए लगातार प्रयासरत है तथा शीघ्र ही गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा।
नगर निगम द्वारा की जा रही यह पहल सर्दी के मौसम में जनहित एवं मानवीय संवेदना की दिशा में एक सकारात्मक और सराहनीय कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *