कनखल हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कनखल पुलिस द्वारा दिनांक 16.08.2025 को अवैध शराब के धंधे में संलिप्त 1-सतपाल सैनी 2- अरुण कश्यप को मय अवैध देशी शराब के साथ बैरागी कैम्प को जाने वाले रास्ते वन विभाग की वाटिका के पास व 02- पुरुषोत्तम विहार के सामने ई रिक्शा पार्किग ग्राउण्ड के पास से पकडा गया।
जिनके विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता आरोपी*
01-सतपाल सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी बैरागी कैम्प थाना कनखल हरिद्वार।
2-अरुण कश्यप पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी फौजीपुर खादर पोस्ट आफिस सैदाबाद सलेमपुर चांदपुर बिजनौर हाल पता प्रधान भोजनालय रोडीबेलवाला नियर हाथीपुल चौकी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार।
बरामदगी –
01-22 ट्रैटा पैक किन्नू मार्का अवैध देशी शराब
2- 23 पाउच अवैध देशी शराब माल्टा मार्का
पुलिस टीम –
1- हे0का0 जितेन्द्र शाह
2- कानि0 संजू सैनी
3- का0 अरविन्द नौटियाल
4- का0 कुलदीप प्रसाद