चारधामयात्रा एवं आपदा के दृष्टिगत समीक्षा बैठक

देहरादून दिनांक 08 मई 2024 (जि.सू.का), माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्चुवल माध्यम से बैठक करते हुए चारधामयात्रा एवं आपदा के दृष्टिगत समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों/जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने एनआईसी सभागार में उपस्थित अधिकारियों को आपदा के दृष्टिगत समुचित तैयारियां पूर्व मे ही करने के निर्देश दिए। उन्होेंने ं सिचांई एवं नगर निगम के अधिकारियों को नदी, नालों, नलियों की सफाई एवं नदियों का चैनलाइजेशन कार्य प्री मानसून से पूर्व कराने के निर्देश दिए। तथा आपदा कंट्रोल रूम से नदी, नालों, नालियों के सफाई कार्यांे की प्रतिदिन मानिटरिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लो.नि.वि. , एनएच, एनएचआई के अधिकारियों को सड़क ठीक करने तथा पेयजल निगम एचं जल संस्थान के अधिकारियों को योजनाओं के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में पुराने पुलों का सुरक्षा ऑडिट कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया की आपदा के दौरान आपदा संभावित क्षेत्रों में जी.पी.एस. युक्त जे.सी.बी. तैनात रखे जाए तथा बाढ़ चौकियों को सक्रिय रखा जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को आपातकालीन स्थित हेतु वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल एवं जलसंस्थान के अधिकारियों को पेयजल योजनाओं के क्षतिग्रस्त होने की दशा में पेयजल आपूर्ति हेतु प्रबंध, जिलापूर्ति अधिकारी को पर्वतीय क्षेत्रों में खाद्यान का स्टॉक मानसून पूर्व ही व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालयों में उपकरण दवाई आदि व्यवस्थाए पूर्व में ही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को वनाग्नि के दृष्टिगत सक्रिय रहने के निर्देश दिए तथा जंगल में आग की सूचनाओं पर त्वरित प्रक्रिया देते हुए वनाग्नि को फैलने से रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाए जाए। उन्होंने जिला आपदा अधिकारी देहरादून को आपदा कंट्रोल रूम पर प्राप्त हो रही शिकायतों को तत्काल संबंधित विभाग से समन्वय करते हुए कार्यवाही हेतु प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यविकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीरज कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम जी शरण शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विद्याधर कापड़ी, अधि0अभि0 जल संस्थान नमित रमोला,अधि0 अभि0 पेयजल निगम मो0 वसीम अहमद रायसाहब, अधि0अभि0 लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधि0अभि0 विद्युत विभाग राकेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *