लाखों की स्मैक के साथ दबोचा नशा तस्कर, 105 ग्राम स्मैक बरामद

गंगनहर हरिद्वार

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग नशा तस्कर साहिब उर्फ साकिब पुत्र अली शेर को 105.74 ग्राम स्मैक के साथ भगवानपुर मंगलौर हाईवे से शाहपुर जाने वाले चक रोड चौराहे के पास से दबोचा गया।

गिरफ्तारी अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 412/25 धारा 8/21/60 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया।

आरोपी सहारनपुर निवासी अपने मामा के लड़कों परवेज़ व सावेज के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रहा था परवेज़ व सावेज सहारनपुर से NDPS मामले में वांछित चल रहे हैं जो गिरफ्तारी से बचने के लिए रसूलपुर में रह रहे थे। जिनकी तलाश जारी है।

*नाम पता अभियुक्त*
साहिब उर्फ शाकिब पुत्र अली शेर निवासी रसूलपुर पोस्ट सलेमपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष।

*बरामदगी*
1- 105.74 ग्राम अवैध स्मैक

*पुलिस टीम* –
1- उप निरीक्षक राजीव उनियाल
2- हेड कांस्टेबल 271 इसरार
3- कांस्टेबल 13 19 रणवीर
4- कांस्टेबल 885 मनमोहन
5- कांस्टेबल 1358 राहुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *