मंगलौर हरिद्वार
कोतवाली मंगलौर पर मंगलौर निवासी द्वारा स्वयं की नाबालिक पुत्री को भगा ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सुराग रसी करते हुए मुखबिर मामूर किए गए जिसके फलस्वरुप दिनांक 23.12.2025 को निम्नलिखित आरोपी को धर दबोचा।
तथा अपहृता को बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर बीएनएस की धारा की बढ़ोतरी की गई।
*आरोपी का नाम पता*
1.अरमान पुत्र जावेद निवासी हापुड़ उत्तर प्रदेश।
*पुलिस टीम*
1.महिला उपनिरीक्षक नीलम
2.हेड कांस्टेबल श्याम बाबू
3.कांस्टेबल मोहन