शूटर अथर्व चौहान के परिवार में ख़ुशी का माहौल

देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटर अथर्व चौहान ने बढ़ाया प्रदेश का मान
हरिद्वार की देवभूमि शूटिंग अकादमी के प्रतिभाशाली शूटर अथर्व ने 68वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। अथर्व की इस उपलब्धि के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के साथ-साथ उनके कोच योगेन्द्र यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिनके मार्गदर्शन में अथर्व ने यह मुकाम हासिल किया।
प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित की गई थी, जहां से लौटने पर अथर्व चौहान का हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। परिवारजनों, मित्रों, अकादमी के सदस्यों और खेल प्रेमियों ने फूल-मालाओं और तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया।इसके बाद अथर्व की कालोनी में भी उत्साहपूर्वक जुलूस निकाला गया। ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच लोगों ने अथर्व की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
देवभूमि शूटिंग अकादमी के कोच योगेन्द्र यादव ने कहा कि अथर्व चौहान आने वाले समय में राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगा।अभिदेव आकर्षित तनिष्क राठी पंकज सैनी आदित्य रोनाल्ड स्पर्श ने भी अच्छा प्रदर्शन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *