कलियर हरिद्वार
नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के अन्तर्गत पुलिस मुख्यालय स्तर से अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करो की धरपकड हेतु चलाये जा अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पिरान कलियर पुलिस द्वारा नशा तस्करो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक 24.11.2025 को झुग्गी झोपड़ी आरिफ होटल के पास कलियर से रैबर अली उर्फ चाँद बाबा पुत्र हाजी सकुर नि0अफदाल साहब रोड़ झुग्गी झोपड़ी कलियर जिला हरीद्वार को धर दबोचा।
आरोपी के कब्जे से कुल 102 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब 25 हजार रूपये) बरामद की गई ।
आरोपी रैबर अली उर्फ चाँद बाबा पुत्र हाजी सकुर नि0अफदाल साहब रोड़ झुग्गी झोपड़ी कलियर जिला हरीद्वार ने बताया कि वह कबाड़ का काम करता है कभी कभी अपने पीने के लिए लाता है जिसमे से थोड़ा मुनाफे की वजह से बेच भी देता है।
पिरान कलियर पुलिस द्वारा आरोपी रैबर अली उर्फ चाँद बाबा पुत्र हाजी सकुर नि0अफदाल साहब रोड़ झुग्गी झोपड़ी कलियर जिला हरीद्वार विरूद्ध थाने पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता आरोपी*
रैबर अली उर्फ चाँद बाबा पुत्र हाजी सकुरनि0अफदाल साहब रोड़ झुग्गी झोपड़ी कलियर जिला हरिद्वार।
*आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 329/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कलियर।
2-मु0अ0सं0-7/16 धारा 8/20 NDPS Act चालानी थाना कलियर।
3.मु0अ0स0.102/19 धारा 8/20एन डीपीएस एक्ट थाना कलियर हरिद्वार।
*बरामदगी-*
1- कुल 102 ग्राम अवैध चरस (कीमती करीब 25 हजार रूपये)
*पुलिस टीम-*
1.अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान
2.का0प्रकाश मनराल
3.का0 सुनील कुमार
4.होमगार्ड राजेन्द्र
5.होमगार्ड लोमश