रुडकी हरिद्वार
दिनाँक 23.04.2025 को कोतवाली रूडकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी की 05 व्यक्ति सरेआम हुड़दंग मचा रहे है।
उक्त सूचना पर कोतवाली रूडकी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये 05 आरोपियों को प्रेम मुक्ति मन्दिर तिराह के पास से हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता आरोपी*
1.रविन्द्र पुत्र रामचन्द्र निवासी गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी मतलबपुर थाना गंगनहर रुड़की जिला हरिद्वार।
2.प्रवीण पुत्र दलमीरा निवासी ग्राम अम्बेड़ा मोहन थाना बड़गांव जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी ग्राम मतलबपुर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार।
3.गोविन्दा पुत्र सुभाष निवासी खेड़ी कर्मू थाना आदर्ष मण्डी जिला सहारनपुर उ0प्र0।
4.पदम सिंह पुत्र माचन्द्र निवासी हिमामपुर थाना नानौता जिला सहारनपुर उ0प्र0 ।
5.छोटू पुत्र स्व0 फूल सिह निवासी ग्राम बेलडा रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार को बेलडा से गिरफ्तार किया गया जो अपने घर मे पत्नी के साथ आमदा फौजदारी कर रहा था ।
*पुलिस टीम का विवरण*
कांनि0विकास त्यागी
कांनि0अनूप लिंगवाल
कांनि0नीरज नेगी
होगा0 बंगला