लड़ झगड़कर शांति भंग करने वाले पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही

रूड़की हरिद्वार

दिनाँक 13.12.2024 को ताराचंद पुत्र हरमल निवासी रुड़की के द्वारा धर्म सिंह पुत्र नकली राम निवासी खटका के कमेटी के पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया था।

बातचीत के दौरान ताराचंद उत्तेजित होकर मरने मारने के लिए उतारू हो गया जिसको पुलिस द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माना।

पुलिस द्वारा आरोपी को अंतर्गत धारा 170 BNSS में कोतवाली रुड़की परिसर से हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

*नाम पता आरोपित-*
ताराचंद पुत्र हरमल निवासी ग्राम खटका कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार

*पुलिस टीम-*
1. कांस्टेबल 945 विकास त्यागी
2. ⁠कांस्टेबल 1310 अनूप लिंगवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *