हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वांछित, इनामी और वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में, बुग्गावाला पुलिस द्वारा वारंटी पर कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम को वांछित वारंटी की तलाश में भिवाड़ी, राजस्थान भेजा गया।
पुलिस टीम ने दिनांक 23.02.2025 को वारंटी सोनू तंवर पुत्र भारत लाल प्रोपराइटर/संचालक, मैसर्स सोनू फ्रूट्स कंपनी, फ्रूट्स होलसेल एजेंट, नियर बन्टी केमिकल फैक्ट्री, मेन रोड, हरचंदपुर, थाना भिवाड़ी, जिला अलवर, राजस्थान को मंडी भिवाड़ी, राजस्थान से दबोचा।
गिरफ्तार वारंटी वाद संख्या 2791/22, 2792/22, 2789/22 धारा 138 NI ACT से संबंधित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।
वारंटी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
*नाम पता वारंटी-*
सोनू तंवर पुत्र भारत लाल (प्रोपराइटर/संचालक, मैसर्स सोनू फ्रूट्स कंपनी, फ्रूट्स होलसेल एजेंट, नियर बन्टी केमिकल फैक्ट्री, मेन रोड, हरचंदपुर, थाना भिवाड़ी, जिला अलवर, राजस्थान
*वाद संख्या-* 2791/22, 2792/22, 2789/22
*पुलिस टीम-*
1. अपर उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह
2. हेड कांस्टेबल गोपाल कुमार
3. होमगार्ड: रविंद्र