रानीपुर हरिद्वार
दिनांक 12.12.2024 को कोतवाली रानीपुर पुलिस को जमालपुर खुर्द निकट भाईचारा होटल के पास में झगडे की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रानीपुर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गयी तो दो व्यक्ति आपस में पैसों के लेन देन को लेकर झगड़ा व एक दूसरे के साथ गाली गलौच कर रहे थे, मौके पर पुलिस द्वारा दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू हो रहे थे।
पुलिस द्वारा मौके पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत दोनों व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0 में हिरासत में लेकर में चालान किया गया।
*नाम पता आरोपी*
1 .अफजाल अली पुत्र महमूद अली नि0 ग्राम जमालपुर खुर्द कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
2.सलीम पुत्र मौ0 उमर निवासी जमालपुर खुर्द कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 विकास रावत
2. कां0 1430 करम
3. कां0 1135 अजय