झबरेडा हरिद्वार
वादी जवाहर सिंह पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ग्राम बिन्दु थाना झबरेडा जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक 28.01.2025 को थाना झबरेडा में तहरीर दी कि राजकुमार पुत्र नरपत, सुंदर पुत्र नरपत, विशाल उर्फ भूरा पुत्र नरपत, नरपत पुत्र खयाली निवासीगण ग्राम बिन्दु खड़क थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार द्वारा वादी के पुत्र राहुल, भतीजे शुभम, व भाई मिंटू के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देना व धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से गम्भीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में थाना झबरेडा पर मु0अ0सं0 24/2025 पंजीकृत किया गया था।
घटना का संज्ञान लेते हुए एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा आरोपियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष झबरेडा को निर्देशित किया गया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी व पतारसी कर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल आरोपी राजकुमार पुत्र नरपत निवासी उपरोक्त को उसके मस्कन से आज दिनांक 29.01.2025 को पकड़ा गया व आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार फावडी को बरामद किया गया है।
शेष वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है।
*नाम पता आरोपी*
राजकुमार पुत्र नरपत निवासी बिन्डू खड़क थाना झबरेडा जिला हरिद्वार।
*बरामद माल*
01अदद लोहे की फावडी
*पुलिस टीम*
01-श्री अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष
02-उ०नि० जय सिंह राणा
03- हे०का० रामवीर सिंह
04- का0 बसंत