रुड़की हरिद्वार
दिनाँक 09.07.2025 को वादी अमजद पुत्र मो0 अली निवासी जौरासी जबरदस्तपुर रूडकी की लिखित तहरीर बाबत प्रतिवादी 1. रजा कुरैशी पुत्र श्री अब्दुल वहीद 2. जैद कुरैशी 3. अनस कुरैशी पुत्रगण श्री इस्लाम कुरैशी 4. नौमान कुरैशी पुत्र श्री शाहनवाज कुरैशी 5. अब्दुल्ला कुरैशी पुत्र श्री महबूब 6. आसिफ कुरैशी पुत्र श्री फारूख कुरैशी 7. माजिद कुरैशी पुत्र श्री इनाम कुरैशी 8.आमिर कुरैशी पुत्र इदरीश उर्फ कालू 9. सुऐब कुरैशी पुत्र श्री शहीद 10. अमजद कुरैशी पुत्र अनवार उर्फ अन्नू 11. आशु कुरैशी पुत्र श्री तुफैल 12. फरमान कुरैशी पुत्र असलम निवासीगण ग्राम जौरासी, के द्वारा एक राय होकर लोहे की रोड., लाढी-डण्डों व धार-धार हथियारों से लेस होकर वादी के भाई मोहर्रम अली उर्फ लालू व अन्य परिजनों के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करना जिस कारण वादी के भाई मोहर्रम अली उर्फ लालू की गम्भीर चोटों के कारण मृत्यु हो जाने के आधार पर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में मु0अ0सं0 239/25 में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना का संज्ञान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया । पूर्व में मुकदमा उपरोक्त में तीन वांछित आरोपियों 1 जैद व 2 अनस 3. माजिद कुरैशी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस टीम द्वारा अन्य की तलाश जारी थी, इसी क्रम में पुलिस टीम के द्वारा हत्या के 01ओर आरोपी मोहम्मद राजा कुरैशी को दिनाँक 28.08.2025 को पकड़ा गया।
*नाम पता आरोपी*
1. मोहम्मद राजा कुरैशी पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1 प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव
2 कानि0 960 रणवीर
3 कानि0 विशु पवांर