असामाजिक तत्वों पर हरिद्वार पुलिस की पैनी नज़र, नाजायज चाकू के साथ दबोचा संदिग्ध

भगवानपुर हरिद्वार

थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत अपराधो की रोकथाम/निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत दौराने चैकिंग थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05/03/2025 को आरोपी राशिद पुत्र आबिद निवासी ग्राम खेलडी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल निवासी ग्राम सिसोना थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को एक अदद नाजायज चाकू से साथ सिकन्दरपुर चौक से दौडबसी जाने वाले मार्ग पर M/S RAG ENGINES PVT LMTID तिराहे पर से पकड़ा कर गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 67/2025 धारा 4/25 आर्म्स अधिनियम पंजीकृत किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*
1- राशिद पुत्र आबिद निवासी ग्राम खेलडी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल निवासी ग्राम सिसोना थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार

*बरामदगी*
1- 01 अदद नाजायज चाकू

*पुलिस टीम*
1- कानि0 संजीव यादव
2- हो0गा0 तनवीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *