हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दिशा निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के नेत्तृव में दिनाँक 18/19.05.25 की रात्रि को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शराब के धंधे में संलिप्त 02 आरोपियों को मय अवैध देशी शराब के साथ थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो से क्रमशः 1 कोणार्क टैम्पो ट्रेवलर स्टैण्ड के पीछे बनी झुग्गी झोपडी, व वाल्मीकी चौक के पास 02 आरोपियों को पकड़ा गया।
जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता आरोपी*
1-ओमप्रकाश पुत्र स्व0 रमेश कुमार हाल निवासी- गुलजारी आश्रम वाली गली हरिहर चौक थाना रायवाला जनपद देहरादून, मूल पता- ग्राम महम थाना सिटी जिला रोहतक हरियाणा।
(25 टैट्रा पैक देशी शराब)
2-हेमन्त कश्यप पुत्र स्व0 वीरमा कश्यप निवासी भोलागिरी रोड केशवानी भवन कोतवाली नगर हरिद्वार।
(24 टैट्रा पैक देशी शराब)
*पुलिस टीम-*
हे0कांनि0गुलशन सिंह
कांनि0 हेमन्त कांनि0परविन्द
कांनि0विक्टेश्वर