भगवानपुर. हरिद्वार
दिनांक 26/10/24
दिनांक 26/10/24 को थाना भगवानपुर पुलिस को ग्राम सिरचन्दी से मोहित पुर जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन कम्पनी से अन्दर चक रोड पर अन्दर खेत में गौकशी हो रही है।
उक्त सूचना पर भगवानपुर पुलिस द्वारा बिना समय गंवाये सिरचन्दी से मोहितपुर जाने वाले रास्ते पर अन्दर चक रोड पर आये जैसे ही गन्ने के खेत के पास पहुंचे तो मौके पर जाकर देखा तो 02 व्यक्ति कुछ कांटछाट कर रहे है।
इनके द्वारा धीमी रोशनी में माँस की काटछांट की जा रही थी कि पुलिस टीम को आता देखकर मौके पर बैठे दोनों व्यक्ति तेज कदमों से सामने गन्ने के खेत की ओर भाग गये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा काफी पीछा किया गया किन्तु गन्ने के घन्ने खेत का फायदा उठाकर फरार हो गये,आरोपियों की तलाश जारी है।
शहनवाज व शादाब पुत्रगण स्व0 अखलाक थे पूर्व में भी वे लोग कई बार गौकशी में सम्मिलित थे मौके पर क्रमशः150 किलो0 गौमास खुर व गौवशीय अवशेष एक मोटर सा0 प्लेटिना व रंग काला जिसके आगे व पीछे नम्बर नहीं है। इसके चैसिस नम्बर को चैक किया तो मो0सा0 एवं मौके पर एक छोटी कुल्हाडी 02 अदद चाकू 01 डिजिटल तराजू व 36 पीले रंग की प्लास्टिक की पन्नी व एक सफेद रंग बरामद हुयी ।
*बरामदगी माल*
1-150 किलो0 गौमाँस खुर व गौवशीय अवशेष,
2-एक मोटर सा0 प्लेटिना
3-एक छोटी कुल्हाडी
4-02चाकू
5-01डिजिटल तराजू
6-एक लकडी का गुटका एक रस्सी, 36 पन्नी पिले रंग
*पुलिस टीम का विवरण:-*
1- उ0नि0 अशोक रावत
2-हे0कांनि0 गीतम सिंह
3-कांनि0 संजीव
4-कांनि0 भूपेन्द्र