गंगनहर
हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा दिये गये दिशा निर्देश में वारन्टियो की शत प्रतिशत तामील व वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा पुलिस टीमे गठित कीट गई है ।
गठित टीम द्वारा दिनाँक 27.01.2026 को फरार चल रही महिला वारंटी को कृष्णा नगर रुड़की जनपद हरिद्वार से पकडा गया।
*वारण्टी का नाम*
महिला निवासी ग्राम गुलाबनगर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।
*सम्बन्धित वाद संख्या*
वाद संख्या- 411/2013 सम्बन्धित केश नं0- 390/19 धारात 135 ई0 एक्ट
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 मनशा ध्यानी
2- का0 रणवीर