कांवड़ मेले के बीच सतर्क हरिद्वार पुलिस को मिली बडी कामयाबी, अन्दर जनपदीय 03 लुटेरे/स्नैचरो को धर दबोचा

रानीपुर हरिद्वार

कोतवाली रानीपुर पर दिनांक 03.07.2025 को वादी वकार पुत्र राशिद नि0 नाई नगला झिंझाना शामली उ0प्र0, हाल सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार द्वारा सूचना दी कि दिनांक 02.07.2025 को 02 मो0सा0 सवार 04 अज्ञात बदमाशो द्वारा रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत सलेमपुर गेट के पास उन्हे पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी देकर उनका बैग जिसमें 120,000 रू0 व एक मोबाइल फोन लूट कर ले गये है, सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 274/25 धारा 309(4) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक/सदर के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम द्वारा सीआईयू हरिद्वार टीम की सहायता से ठोस सुरागरसी -पतारसी कर विभिन्न सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन करते हुये, घटना में सम्मलित्त 04 अज्ञात मो0सा0 सवार बदमाशो की तलाश की गयी ।

इसके अतिरिक्त दिनांक 30.06.2025 को थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत हुई स्नैचिंग की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 268/25 धारा 304 बी0एन0एस0 के अनावरण में लगी थाना बहादराबाद की पुलिस टीम के साथ रानीपुर पुलिस, सी0आई0यू0 हरिद्वार टीमो द्वारा दिनांक 11.07.2025 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर दौराने चैकिंग रेग्यूलेटर पुलिस तिराहा से 02 मो0सा0 1- मो0सा0 स्पलेण्टर प्लस बिना नम्बर प्लेट व 2- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट पर सवार कुल 03 व्यक्तियों 1- दीपक पुत्र राजबीर निवासी ग्राम हुसैनपुर बहादरपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फर नगर उ0प्र0 2. अंकुश पुत्र भुपेन्द्र निवासी ग्राम हुसैनपुर बहादरपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फर नगर उ0प्र0 व 3.राहुल पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम हुसैनपुर बहादरपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फर नगर उ0प्र0 को दबोच कर आरोपियों के कब्जे से नगदी कुल 34000/- रू0, एक मोबाइल फोन OPPO –A-76 की बरामदगी की गयी ।”

पूछताछ पर आरोपी दीपक द्वारा बताया कि मैने B.Com के बाद 2017 से 2021 तक JP Institute मेरठ से पॉलिटेक्निक (मैकैनिकल प्रोडक्शन) से किया है उसके बाद मैं रोहन माइक्रो फाइनेंस लक्सर हरिद्वार में जॉब कर रहा था, दिनांक 27.06.2025 को मेरा परिचित गौरव उर्फ कमांडो जो रंजीतपुर गांव पथरी हरिद्वार का रहने वाला है अपने दोस्त गुड्डू उर्फ भानू प्रताप के पास हस्तिनापुर घुमने आया था, उसके बाद ये दोनो मुझे मिलने आये व कहने लगे कि खेती में क्या रखा है, चलो हरिद्वार घूमकर आते है, हरिद्वार में सिडकुल क्षेत्र में कई लोग पैसे लेकर आते जाते है, जिन्हे हम लूटकर अपनी जरूरतो को पूरा कर सकते है, फिर मै पैसो के लालच में इनके साथ दिनांक 28.06.2025 को हरिद्वार घूमने आ गया, हरिद्वार में हमने बहादराबाद, सिडकुल आदि क्षेत्रो में रैकी की और फिर शाम को हम रूडकी मे अपने गांव के रहने वाले अंकुश व राहुल के पास रूकने चले गये फिर यहाँ पर हम सभी पार्टी करते रहे ।

दिनांक 30.06.2025 को हम तीनों मैने, गौरव व गुड्डू उर्फ भानू प्रताप ने नशे मे अहमदपुर ग्रांन्ट बहादराबाद मे रात के समय एक स्कूटी सवार पुरुष व महिला से एक मोबाइल व कान के झुमके छीने थे, छीने गये झुमके हमनें मुजफ्फनगर मे राह चलते किसी व्यक्ति को 5000 रुपए मे बेच दिये थे । फिर दिनांक 02.07.2025 की सुबह गौरव के कहने पर हम लोग हरिद्वार बहादराबाद घूमने आये, व टोल प्लाजा बहादराबाद के पास से हमने एक मो0सा0 चोरी की, उसके बाद हम चोरी की मो0सा0 की नम्बर प्लेट निकालकर रूडकी वापस चले गये, और वहाँ पार्टी करने के बाद रात्रि करीब 10.00 बजे इसी चोरी की मो0सा0 व एक मेरी मो0सा0 जो मैने पिछले साल लालतप्पड देहरादून से चोरी की थी, से हम पाँचो मै, गौरव उर्फ कमांडो , भानू प्रताप उर्फ गुड्डू , राहुल व अंकुश 02.7.2025 की रात को हरिद्वार आये और हमने सलेमपुर गेट के पास से एक राह चलते ब्यक्ति से रूपयो से भरा बैग व उसका मोबाइल लूटा था गौरव उर्फ कमांडो व भानू प्रताप उर्फ गुड्डू ने उस लड़के को तमंचा दिखाकर धमकाकर उससे पैसो का बैग व मोबाइल फोन लूटा था, जो मोबाइल मुझसे मिला है वह उसी लड़के का लूटा गया मोबाइल फोन है, जो मैने अपने पास रख लिया था, तथा सिम निकालकर अंकुश व राहुल को दे दिये थे, लूटे गये रूपये हमने कनखल मे जाकर एक जंगल मे आपस मे बराबर बांट लिये थे बैग मे कुल 65 हजार रूपये हमे मिले थे, हम पाँचो के हिस्से मे 13-13 हजार रूपये आये थे, कुछ हमने खर्च कर दिये, और कुछ हमसे बरामद हुये है। आरोपियो द्वारा पैसो के लालच में आपराधिक घटनाओ को अन्जाम देना बताया गया ।

पुलिस द्वारा थाना बहादराबाद से चोरी हुई मो0सा0 स्पलेण्डर नम्बर-UK08BC0388 उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0-281/25-धारा-303(2)BNS का अभियोग पंजीकृत होना पाया गया, तथा एक अन्य बरामद मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर जो कि आरोपी दीपक द्वारा पिछले साल जनपद देहरादून के लालतप्पड क्षेत्र से चोरी की थी, के सम्बन्ध में जनपद देहरादून से जानकारी की जा रही है । तथा प्रकाश में आये अभि0गण गौरव उर्फ कमांडो व भानू प्रताप उर्फ गुड्डू की तलाश की जा रही है ।
नाम पता आरोपी

1- दीपक पुत्र राजबीर निवासी ग्राम हुसैनपुर बहादरपुर थाना रामराज जिला मु0नगर उ0प्र0
2- अंकुश पुत्र भुपेन्द्र निवासी ग्राम हुसैनपुर बहादरपुर थाना रामराज जिला मु0नगर उ0प्र0
3- राहुल पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम हुसैनपुर बहादरपुर थाना रामराज जिला मु0नगर उ0प्र0

बरामदगी
1- नगदी कुल 34000/- रू0
2- एक मोबाइल फोन OPPO –A-76
3- एक मो0सा0 स्पलेण्डर UK08BC0388(घटना में प्रयुक्त एवं बहादराबाद से चोरी की गयी)
4- एक मो0सा0 स्पलेण्डर बिना नम्बर (घटना में प्रयुक्त एवं जनपद देहरादून से चोरी की गयी)

पुलिस टीम-
1-कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2-उ0नि0 विकास रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट, कोतवाली रानीपुर
3-उ0नि0 अमित नौटियाल, थाना बहादराबाद
4-अ0उ0नि0 राकेश सिंह, थाना बहादराबाद
5-हे0का0 28 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपुर
6-का0 1098 उदय चौहान, कोतवाली रानीपुर
7-का0 967 विवेक गुसांई, कोतवाली रानीपुर
8-का0 1329 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर
9-का0 938 बलवन्त, थाना बहादराबाद
10-का0 रणजीत, थाना बहादराबाद

सीआईयू टीम-
1-नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू
2-उ0नि0 पवन डिमरी
3- कां0 हरवीर
4-कां0 वसीम
5- कां0 नरेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *