रानीपुर हरिद्वार
दिनांक 22.09.2025 को सुमित पाण्डे निवासी क्यू 262 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार द्वारा थाना उपस्थित आकर तहरीर दी की उसकी दुकान स्थित शिवालिक नगर के पास 04 मोटर साईकिलो पर सवार होकर कुछ अज्ञात व्यक्ति आये जिनमे से एक की पहचान वादी द्वारा मुन्ना निवासी ज्वालापुर के रूप मे की गयी है तथा बताया की ये लोग मेरी दुकान पर मेरे साथ मारपीट करने के प्रयास मे आये थे व मेरे साथ गाली गलौच की गयी तथा जान से मारने की धमकी दी उक्त सम्बन्ध मे थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0स0 398/25 धारा- 351(2), 352 BNS बनाम मुन्ना आदि पंजीकृत किया गया
आरोपियों की तलाश हेतु टीमे गठित की गयी इसी क्रम मे कल दिनांक 23.09.2025 को दौराने चैकिंग जे0के0टी आउटर शिवालिक नगर देव नगर सिडकुल जाने वाले कच्ची सडक के पास स्थित मैदान से कुल 02 व्यक्ति को 02 मोटरसाइकिलो सहित पकड़ा गया जिनके कब्जे से मारपीट की घटना हेतु साथ मे रखे गये बांस के डंडे भी बरामद किये गये जिनमे से एक उक्त अभियोग की घटना मे मुख्य अभियुक्त निशान्त यादव उर्फ मुन्ना पुत्र राजनाथ यादव निवासी ग्राम तैतारपुर थाना शैरपुर जिला गाजीपुर उ0प्र0 हाल पता सुभाषनगर व दूसरा इसका साथी अमन कुशवाह था उक्त दोनो मोटर साईकिल को जिनका उक्त अभियोग की घटना मे भी प्रयोग किया गया था को MV ACT की सुसंगत धाराओ मे सीज किया गया व उपरोक्त आरोपितो हिरासत में लिया गया।
आरोपियो के विरुध्द आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है व प्रकाश मे आया की मुख्य अभियुक्त निशान्त यादव उर्फ मुन्ना के साथ कन्हैया नाम के लडका जो ब्रहमपूरी हरिद्वार का रहने वाला है के द्वारा कुछ दिन पहले अपने साथियो के साथ ज्वालापुर क्षेत्र मे मारपीट की गयी थी तथा मुन्ना उपरोक्त को बताया गया था की मै अपने जीजा सुमित पाण्डेय के घर शिवालिक नगर हूँ इसी कारण मुन्ना उपरोक्त अपने साथियो के साथ कन्हैया को खोजते हुये शिवालिक नगर आया था व सुमित पाण्डेय से कन्हैया के बारे मे पूछ रहा था इसी दौरान उसकी वादी मुकदमा से कहा सुनी की गयी थी पिल्ला गैग की कोई भूमिका अभियोग की घटना मे प्रकाश मे नही आयी अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमे नियुक्त की गयी है।”
*गिरफ्तार आरोपी-*
1- निशान्त यादव उर्फ मुन्ना पुत्र राजनाथ यादव निवासी ग्राम तैतारपुर थाना शैरपुर जिला गाजीपुर उ0प्र0 हाल पता सुभाषनगर कोतवाली ज्वालापुर उम्र0- 22 वर्ष
2- अमन कुशवाह पुत्र शेषनाग कुशवाहा निवासी गली न0 ए-7 तपोवन नगर सुभाषनगर ज्वालापुर उम्र0- 20 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 विकास रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट थाना रानीपुर
2- हे0कानि0 गोपीचन्द
3- का0 कुंवर राणा
4- का0 राजेन्द्र रौतेला