बिछड़ों का सहारा बन पुण्य कमा रही हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार

आज दिनांक 19/07/25 को एक बच्चा तन्नु उम्र लगभग 4 साल, पुलिस सहायता केंद्र नहर पुल मंगलौर पर रोता हुआ मिला।जो अपने माता पिता के बारे में जानकारी नहीं दे पा रहा था।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे के माता-पिता की तलाश शुरू की और देवबंद तिरहा से आगे पानी की टंकी पर पिता प्रमोद को ढूंढ कर उसके पिता प्रमोद को सुपुर्द किया।

बच्चे को पाकर पिता भावुक हो गए और पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

*पुलिस टीम:*

– अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी
– कांस्टेबल विजय यादव
– पीआरडी उपेंद्र
– पीआरडी फसीउजमा
– SPO जनेश्वर गिरी
– LC सुमित आर्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *