कल दिनांक 29/11/24 की शाम थाना झबरेड़ा में तैनात आरक्षी संजय चौहान के छुट्टी के दौरान आकस्मिक निधन होने पर हरिद्वार पुलिस शोक व्यक्त करती है। आप अपने हंसमुख व्यवहार एवं कर्तव्यपरायणता के लिए सदैव याद किए जाएंगे।
मूल रूप से ग्राम सेम थाना पोखरी जिला चमोली गढ़वाल निवासी स्वर्गीय संजय चौहान वर्ष 2009 में पुलिस विभाग का हिस्सा बने थे व वर्तमान में 03 दिवस के अवकाश पर अपने घर गए हुए थे जिनको कर्णप्रयाग घाट पर सशस्त्र पुलिस गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई।
पुलिस परिवार के सदस्य को खोने के इस भावुक पल में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं हरिद्वार पुलिस शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करती है। परमेश्वर से हमारी ये प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर इस कठिन समय में परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।