झबरेड़ा हरिद्वार
आज दिनांक 09/04/25 को थाना झबरेडा पुलिस को सूचना मिली की ग्राम सफरपुर गांव के सुभान के द्वारा तड़के सुबह खेतों में गौकसी की गई है।
जिसके गोमांस को ग्राम पाड़ली गेंदा रिजवान पुत्र लाला के माध्यम से बेचा जा रहा है।
उक्त सूचना पर आरोपी रिजवान पुत्र लाला निवासी ग्राम पाडली गेंदा थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार को इसके घर से लगभग 10 kg अवैध गोमास सहित धऱ दबोचा।
बरामद गौमांस बरामदगी के आधार पर आरोपी रिजवान उपरोक्त के विरूद्व उत्तराखण्ड गोवंश अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*नाम व पता आरोपी*
1-रिजवान पुत्र लाला निवासी ग्राम पाडली गेंदा थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार।
*बरामदगी*
01-10 किलो गौमांस ।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 नितिन बिष्ट प्रभारी चौकी इक़बालपुर थाना झबरेडा।
2-कांनि0प्रदीप बिष्ट।
3-कांनि0विपिन।