वाहन चोरों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही

हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा देहात क्षेत्र में लगातार हो रही बाईक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व बाईक चोरी करने वाले गिरोह को चिन्हित कर जेल भेजने के आदेश निर्गत किये गये है।

उपरोक्त क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना झबरेडा के नेतृत्व में दिनांक 19/7/2025 को पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान फाजिलपुर तिराहे के पास सड़क किनारे मो०सा० पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था।

पुलिस टीम द्वारा इस व्यक्ति से नाम पता पूछा उपरोक्त व्यक्ति ने अपना नाम अनमोल पुत्र गुरुदत्त निवासी खजूरी थाना झबरेड़ा हरिद्वार बताया, इसके पास मिली मो०सा० को चेक किया तो यह सिल्वर रंग की स्पलेन्डर मो०सा० है जिसके आगे तथा पीछे नंबर प्लेट नहीं है , पुलिस टीम द्वारा मो०सा० का चेसिस नंबर चैक किया तो चेसिस नंबर के आधार पर ई चालान एप के माध्यम से जानकारी की गई तो उक्त मो०सा० का नंबर UK17-8124 है और यह मो०सा० जुलफान पुत्र इरफान निवासी ग्राम पाडली गेंदा थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार मो०न० 9837325217 के नाम पर है।

उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट द्वारा उक्त मोटर साइकिल के पंजीकृत स्वामी से मो०न० पर संपर्क कर जानकारी की गई तो मो०सा०स्वामी जुलफान द्वारा बताया गया की उसकी मो०सा० 02.07.2025 को गंगनहर सिविल अस्पताल के पास से चोरी हो गई थी।

इस संबंध मे थाना गंगनहर पर मुकदमा मु०अ०सं० 325/2025 पंजीकृत है ।

कोत0 गंगनहर पर पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित मो0सा0 को बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोत0 गंगनहर को सूचना दी गयी।

*नाम व पता आरोपी*
1- अनमोल पुत्र गुरुदत्त निवासी खजूरी थाना झबरेड़ा हरिद्वार।

* बरामदगी*
स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

*पुलिस टीम*
01. उ०नि० नितिन बिष्ट
02. का0 अनिल कुमार
03- हो0गा0 शिवकुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *