हरिद्वार
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा अभियान चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्वंय भी अनेक रैली आदि निकाली जा रही है तथा अधिनस्त को ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
निर्देश के अनुपालन पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर अवैध कार्यो मे संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा थाना क्षेत्राअंतर्गत विभिन्न टीमों को इस कार्य में लगाया गया।
तथा अलग-अलग क्षेत्र में नशा माफिया के विरुद्ध टास्क दिया गया जिसके फलस्वरुप दिनाक 30/1-05-2 को सूचना पर पुलिस टीम द्वारा 02 आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।
जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपी*
1- शाबान पुत्र अब्दुला निवासी मलानपुरा थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार।
(10 लीटर कच्ची शराब)
2-पप्पूराम पुत्र सूरजभान निवासी नाथुखेडी थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार ।
(10 लीटर कच्ची शराब)
*पुलिस टीम*
1- कांनि0मनदीप
2- कांनि0उत्तम सिह
3-कांनि0किशन देव राणा
4-कांनि0 मौ0आमिर