हरिद्वार
दिनाँक 06-04-025 को वादनी /(पीडिता) द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार में रोहित डबराल पुत्र राजेन्द्र डबराल निवासी ग्राम चौखडियाल थाना चम्बा टिहरी गढवाल हाल पता 14 बीघा ऋषिकेश जिला देहरादून के द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना व पीडिता ( विकलांग)/अनुसूचित जाति की हैं लिखित शिकायत दी हैं ।
तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग SC/ST ACT होने के कारण विवेचना सुश्री नताशा सिंह क्षेत्राधिकारी लक्सर द्वारा की जा रही थी।
उपरोक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के नेतृत्व में कोतवाली नगर पर मुकदमा उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी।
उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 16-04-25 को आरोपी रोहित डबराल पुत्र राजेन्द्र डबराल निवासी ग्राम चौखडियाल थाना चम्बा टिहरी गढवाल हाल पता 14 बीघा ऋषिकेश जिला देहरादून को थाना क्षेत्र से धर दबोचा।
*नाम पता आरोपी*
1- रोहित डबराल पुत्र राजेन्द्र डबराल निवासी ग्राम चौखडियाल थाना चम्बा टिहरी गढवाल हाल पता 14 बीघा ऋषिकेश जिला देहरादून।
*पुलिस टीम-*
1- सुश्री नताशा सिंह – क्षेत्राधिकारी लक्सर
2-उ0नि0 निशा सिंह
3-कां0 बृजमोहन सिंह