हरिद्वार
दिनांक 16.01.2026 की सांय को कोतवाली रानीपुर परिसर के गेट पर सडक सरे आम कुछ लोग आपस में लडाई झगडा व हुडदंग कर रहे थे, पुलिस ने जानकारी की तो एक व्यक्ति गौरव पुत्र रविन्द्र निवासी लेबर कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार के साथ 03 व्यक्ति 1- वेद सिंह पुत्र राजपाल सिंह व 2. अशुल पुत्र वेद सिंह व 3. निकिल पुत्र मोनू निवासीगण लेबर कालोनी रानीपुर हरिद्वार नशे में आरोप प्रत्यारोप लगाकर लडाई-झगडा एवं मारपीट कर रहे थे।
जिसमें पुलिस द्वारा बीच बचाव कर गौरव उपरोक्त को उक्त व्यक्तियो से छुडाया गया, जिन्हे रानीपुर पुलिस द्वारा काफी समझाया गया लेकिन तीनो व्यक्ति उत्तेजित होकर हुडदंग एवं गाली गलौच कर मारपीट एवं आमदा फौजदारी होने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त तीनो व्यक्तियो के तहत अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई।
*नाम पता आरोपी*
1- वेद सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी लेबर कालोनी रानीपुर हरिद्वार।
2- अशुल पुत्र वेद सिंह निवासी लेबर कालोनी रानीपुर हरिद्वार।
3- निकिल पुत्र मोनू नि0 निवासी लेबर कालोनी रानीपुर हरिद्वार।
*पुलिस टीम-*
1- हे0का0 मुकेश चन्द,
2- कानि0 अमित राणा,
3- कानि0 नरेन्द्र राणा,