हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशों के क्रम में वारण्टियो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर जनपद एवं गैर जनपदो में दबिशे देकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 21.06.025 को रानीपुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त आदेश पर एक वारण्टी को उसके मस्कन से हिरासत में लिया गया।
वारण्टी के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
*नाम पता वारण्टी-*
राजू पुत्र रामआसरे निवासी रावली महदूद हरिद्वार उम्र- 25 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 विकास रावत
2. कानि0 अजय कुमार