पुलिस कर्मियों एवं परिजनों के लिए मैट्रो अस्पताल के सहयोग से लगाया गया हेल्थ चेकअप कैम्प

हरिद्वार

पुलिस कर्मियों की भागदौड़ की दिनचर्या को देखते हुए उनके एंव उनके परिजनों को स्वस्थ्य रखने हेतु आज दिनांक 11-12-2024 को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की प्रेरणा, एएसपी लाइन/सदर जितेन्द्र मेहरा के प्रयासों एवं मैट्रो अस्पताल सिड़कुल के सहयोग से पुलिस लाइन हरिद्वार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एंव रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया।

कैंप के दौरान एएसपी लाइन की उपस्थित में डॉक्टर अमन गुप्ता व उनकी टीम द्वारा लगभग 200 पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य का चेकअप करते हुए उन्हे उचित परामर्श दिया गया। साथ ही ब्लड डोनेशन कैम्प में इच्छुक पुलिस कर्मियो द्वारा रक्तदान भी किया गया।

कैम्प में प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन समरवीर रावत, मैट्रो हॉस्पिटल सिड़कुल से Dr रवीना गौतम, Dr विवेक राणा, Dr मुस्कान यादव, Dr सविता कुमारी व जनता चेरिटेबल ब्लड बैंक के स्टाफ से Dr अमन गुप्ता एम डी, दीक्षित सैनी, सचिन कुमार, पूजा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *