✨हरिद्वार पुलिस की ओर से आप सभी को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं अपील

हरिद्वार
दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और इसे पूरे देश में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है।

इस अवसर पर जनपद हरिद्वार में भी विभिन्न स्थनो पर मेले, रावण दहन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में जनपद की जनता से हरिद्वार पुलिस अपील करती है कि उत्सव का आनंद लेते समय अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए सक्रिय रहे है l

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अनावश्यक रूप से जाने से बचें। यदि भीड़भाड़ वाले स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य हो तो बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें तथा उनसे अलग न हों।

अपनी जेब, मोबाइल और कीमती सामान की सुरक्षा का ध्यान रखें क्योंकि भीड़ में चोरी अथवा जेबकतरी की संभावना अधिक रहती है।

आमजन की सुविधा हेतु हरिद्वार पुलिस द्वारा यातायात प्लान जारी किया गया है सभी वाहन चालकों से भी अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और धैर्य रखें।

हरिद्वार पुलिस आश्वस्त करती है कि पर्व के अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत स्थानीय पुलिस या 112 पर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *