कनखल हरिद्वार
नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में थाना कनखल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।
कनखल पुलिस द्वारा इसी अभियान के क्रम में दिनांक 16.09.2025 को आरोपी संजय कुमार पुत्र प्रेमशंकर निवासी अन्धरपुर तहसील/थाना आंवला जिला बरेली के कब्जे से 848 ग्राम अबैध अफीम के साथ पकडा गया ।
आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपी*
संजय कुमार पुत्र प्रेमशंकर उम्र 19 वर्ष निवासी अन्धरपुर तहसील/थाना आंवला जिला बरेली.
बरामदगी-
(1) 848 ग्राम अवैध अफीम
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 धनराम शर्मा
2- Hcरविन्द्र तोमर
3. HG मुर्सलीन