आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अर्द्ध सैनिक बल (CISF) के द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत किया गया फ्लैग मार्च

हरिद्वार

*

आज दिनांक 10.04.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आम जनता में शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव प्रक्रिया हेतु विश्वास जगाने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था/ईद पर्व/नवरात्रों को लेकर बहादराबाद पुलिस/अर्द्ध सैनिक बल CISF के द्वारा संयुक्त रूप से बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च फ्लैग मार्च का रूट निम्नवत् है ।
कस्बा बहादराबाद ➡ सुल्तानपुर मजरी ➡ ग्राम खेलडी ➡ ग्राम बहादरपुर सैनी ➡ कमालपुर सैनी ➡ ग्राम दौलतपुर

*पुलिस बल का विवरण*
1- थानाध्यक्ष नरेश राठौड़,
2- उ0नि0 प्रदीप राठौर
3- उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार 4-
उ0नि0 कल्पना शर्मा,
4- उ0नि0 करम सिंह,
5- कानि0 747 विरेन्द्र चौहान,
6- कानि0 1009 मुकेश नेगी,
7- कानि0 1132 रणजीत सिंह,
8- कानि0 596 अंकित,
9- कानि0 847 विकास थापा,
10- कानि0 1484 संतोष रावत,
11- 551ई- कम्पनी सी0आई0एस0एफ0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *