शांति व्यवस्था भंग करने पर 01 व्यक्ति को पुलिस टीम ने हिरासत में लिया, 151 C.R.P.C. के तहत की जा रही है कार्यवाही

ज्वालापुर  हरिद्वार

 

ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनांक 24/04/2024 को थाना क्षेत्रांतर्गत लड़ झगड़ कर शांति भंग करने पर 01व्यक्ति को धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत हिरासत में लिया गया। आरोपी का चालान अंतर्गत धारा 107/116/151 सीआरपीसी कर आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*शांतिभंग के आरोपी का विवरण-*
1-सतवीर पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला मैदनियान ज्वालापुर

*पुलिस टीम-*
1-का0 हेमंत पुरोहित
2-का0 खजान चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *