हरिद्वार, 18 मई। लक्ष्मी निवास आश्रम मुखिया गली भूपतवाला के ब्रह्मलीन महंत जानकी दास महाराज के शिष्य महंत गणेश दास ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं एचआरडीए को पत्र लिखकर अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है। महंत गणेश दास ने पत्र में अतिक्रमण का हवाला देते हुए बताया कि लक्ष्मी निवास आश्रम मुखिया गली भूपतवाला का महंत हूं। आश्रम के बराबर में श्रीराम शरण्म भवन है। जिसका संचालन हरीश बंसल करते हैं। मिठाई की दुकान भी है। दोनों के मध्य दो फीट चौड़ी गली पूर्व से ही चली आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरीश बंसल ने कुछ दिन पूर्व गली के मेन रोड़ की तरफ से दीवार खड़ी कर बंद कर दिया है और अपने घर की रसोई का दरवाजा गली की तरफ खोल दिया है। अवैध कब्जा करने की फिराक में लगा हुआ है। महंत गणेश दास ने कहा कि दो फीट चौड़ी गली का इस्तेमाल हमारे द्वारा भी पूर्व से ही किया जा रहा है। हवा और प्रकाश गली से ही आता है। लेकिन हरीश बंसल गली पर कब्जा कर गुंडागर्दी, डराने धमकाने का काम कर रहा है। हरीश बंसल को दीवार बनाकर गली बंद करने से मना किया तो हरीश बंसल लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया है। हरीश बंसल लगातार धमकी दे रहा है। जो तुमसे होता है। वह कर लो। ज्यादा हस्तक्षेप किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। महंत गणेशदास ने मांग की है कि अवैध कब्जे को शीध्र हटाया जाए। बिना नक्शा पास कराए गली पर अतिक्रमण करना नियम विरूद्ध है। उन्होंने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की और पुलिस प्रशासन से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी।