मॉक ड्रिल के साथ ही दी गई गई महत्वपूर्ण जानकारी

हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देश के अनुपालन में इन्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड डिपो लणढोरा में आयोजित 2ND लेबल माक ड्रिल एवं अभ्यास कार्यक्रम में फायर यूनिट रुड़की की टीम द्वारा भी प्रतिभाग किया गया उक ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम में बाटलिग प्लांट बहादराबाद हिन्दुस्तान पेट्रोलियम डिपो लणढोरा भारत गैस डिपो लणढोरा स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे सभी प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप एक अति संवेदनशील क्षेत्र में कार्य करते हैं क्योंकि पेट्रोल एवं डीजल बहुत ही ज्वलनशील पदार्थों की श्रेणी में आता है

👉 ऐसे स्थान पर हमेशा उपकरणों का उच्च कोटि का होना अति आवश्यक है साथ ही जीवन रक्षक सुरक्षा उपकरणों के बिना कार्य न करें प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारियों को अग्नि शमन उपकरणों का प्रयोग विधि एवं उनके हैंडलिंग का ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि किसी भी आपात स्थिति में आप ही प्रथम रिस्पांडर की भूमिका होते हैं इसलिए आप सभी कि भूमिका महत्वपूर्ण होती है क्योंकि यदि आप सजग है तो कोई भी बड़ी घटना समय रहते टाला जा सकता है राष्ट्र की संपत्ति सुरक्षा रक्षा जनहानि रोकने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें आपातकालीन नम्बर 112 के महत्व को भी अवगत कराया PRACTICE HAVE A MAN PERFECT अर्थात बार-बार अभ्यास करने से अनुभव और अधिक बढ़ जाता है यही ड्रिल का उद्देश्य होता है सेफ्टी ऑफिसर श्री आशीष वर्मा ने फायर टीम का ड्रिल एवं अभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर आभार जताया

ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग टीम का विवरण

1 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2 चालक सुनील कुमार खन्ना
3 फायरमैन राजेन्द्र सिंह फायरमैन 4 हरीश राणा फायरमैन शंकर कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *