हरिद्वार-एसएसपी हरिद्वार के आदेश के क्रम में मंगलोर क्षेत्र में क्षेत्राधिकार मंगलौर के नेतृत्व में हाईवे के किनारे अतिक्रमण और रास्ते में रखे कावड को गोल्डन ढाबे से नारसन तक हटवाया गया जिससे कि किसी भी प्रकार का यातायात बाधित न हो तथा कोई घटना होने से बच सके l