हरिद्वार हिल बाईपास मार्ग पर बनी पुरानी हजरत सैय्यद सुल्तान शाह मजार को भी राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने नोटिस थमा दिया है। मजार प्रबंधन को प्रशासन ने नोटिस में 15 दिन का समय अपने वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए दिया है। हरिद्वार के पुराने इंडस्ट्रियल एरिया में बनी यह मजार राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आती है। हालांकि मजार प्रबंधन का कहना है कि उन्हें पूर्व में भी इसको लेकर नोटिस जारी किया गया था और तब मजार के सभी वैध दस्तावेज अधिकारियों को दिखा दिए गए थे।