हरिद्वार-हरिद्वार में कुछ समय पूर्व भेल में एक युवती की पेड़ गिरने से हुई मौत के बाद जिलाधिकारी ने हरिद्वार में सड़क किनारे खड़े सभी पेड़ों का सेफ्टी आडिट कराया था, इसके बाद कई पेड़ों को खतरनाक मानते हुए कटवा दिया गया था लेकिन कुछ स्थानों पर अब भी कुछ पुराने पेड़ खतरनाक ढंग से खड़े हैं।
हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में ललतारों पुल और विष्णु घाट पुल के बीच कुछ पुराने पेड़ प्लेटफार्म के किनारे जर्जर खड़े हुए हैं। इनमें कुछ तो प्लेटफार्म के बीचोंबीच हैं और जड़ों से जर्जर हो चुके हैं और कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। हालांकि इसपर आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत का कहना है कि समय समय पर सार्वजनिक स्थानों पर लगे हुए ऐसे पेड़ों को लेकर सर्वे कराया जाता है और खतरनाक पेड़ों को हटवा दिया जाता हैं। संबंधित पेड़ों को भी दिखवाया जाएगा। यदि यह जर्जर हैं तो इन्हें हटवा दिया जाएगा।