कलियर हरिद्वार
दिनांक 22.09.24
दिनांक 22.09.24 को रात्रि में पिरान कलियर फवारा चौक पर से सूचना प्राप्त हुई के दो लड़के यहां पर झगड़ा कर रहे है।
जिस सूचना पर रात्रि पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो दो व्यक्ति असलम व सुफियान दोनों जयरीनों के साथ लड़ झगड़ रहे हैं व उल्टी सीधी हरकतें कर रहे हैं मौके पर काफी समझाने का प्रयास किया गया।
परन्तु दोनों व्यक्ति मरने मारने पर उतारू रहे किसी संज्ञेय अपराध घटित होने का अंदेशा देखते हुए उपरोक्त व्यक्ति को अन्तर्गत *धारा-170 BNSS* के तहत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता आरोपी*
1 असलम पुत्र इंतजार निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
2 सुफियान पुत्र इदरीश निवासी एकड़ कला थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1 अ0उ0नि0 इमामुद्दीन
2 कां0 सुनील चौहान
3 कां0 प्रकाश मनराल