कनखल हरिद्वार
थाना कनखल पर आज दिनांक 16.10.2025 को आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत थानाध्यक्ष कनखल महोदय द्वारा कनखल के व्यापार मंडल अध्यक्ष, पटाखा व्यापारियो एवं शहर के गणमान्य व्यापारी की गोष्ठी ली एवं निर्देश दिए की पटाखा एक अति ज्वलनशील पदार्थ की श्रेणी में आता है सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बर्ती जाएगी निर्धारित स्थानो पर ही आतिशबाजी की दुकाने लगेगी । सभी लोगों से अतिक्रमण / यातायात पर विशेष बार्ता की गयी व सभी से सुझाव साझा किये गये ।
व अपील की गयी कि अतिशबाजी के समय आग लगने की घटनाये होती है तो फायर सविर्स की गाडियों के आने जाने के लिए पर्याप्त मार्ग हो।