22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता का शुभारंभ

हरिद्वार

आज दिनाँक 27/11/24 को पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में 22वीं0 प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता शुरू हुई।

उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से हरिद्वार पहुंची उत्तराखंड पुलिस की कुल 18 टीमों द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी/सचिव उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश को बैंड की शानदार धुन एवं तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मार्च पास्ट के दौरान शानदार सलामी दी गई।

तत्पश्चात मेजबान टीम के कैप्टन द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दौरान संयम एवं अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

उक्त आयोजित प्रतियोगिता कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद दर्शक व पुलिस स्टाफ की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के शुभारंभ करने की औपचारिक घोषणा की।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि के कार्यक्रम में मंच पर पहुंचने पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

उक्त अवसर पर एसपी जीआरपी सरिता डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर वाली टीमें*

1-जनपद हरिद्वार
2- जनपद चमोली
3- जनपद देहरादून
4- जनपद नैनीताल
5- जनपद पौड़ी
6- जनपद पिथौरागढ़
7-रुद्रप्रयाग
8- जनपद टिहरी
9- जनपद उधम सिंह नगर
10- जनपद उत्तरकाशी
11-31वीं वाहिनी पीएसी
12-40वीं वहिनी पीएसी
13-46वीं वाहिनी पीएसी
14- आईआरबी-प्रथम
15- आई०आर०बी० द्वित्तीय
16-जीआरपी
17-एसडीआरएफ जोली ग्रांट
18 – ए०टी०सी०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *