हरिद्वार
दिनांक 26/03/2025 को पुलिस अधीक्षक नगर, जनपद हरिद्वार द्वारा फायर स्टेशन मायापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अग्निशमन अधिकारी मायापुर ने परेड फालीन कर सलामी दी, जिसके उपरांत परेड का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात, अग्निशमन वाहन, उपकरण, भोजनालय, स्टोर, कार्यालय, आवासीय परिसर एवं वॉचरूम का निरीक्षण किया गया। सभी आपदा उपकरणों को स्टार्ट कर उनकी कार्यशीलता की जांच की तथा निर्देश दिए कि ये हमेशा उच्च कोटि की कार्यशील दशा में रहें।
रिस्पांस टाइम के महत्व को रेखांकित करते हुए निर्देश दिए कि अग्नि दुर्घटनाओं के दौरान सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। उन्होंने नवनिर्मित आवासीय भवनों की गुणवत्ता व समयसीमा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश ठेकेदार को दिया।
इसके उपरांत, सभी कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया, जिसमें उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं पर चर्चा हुई। फिटनेस, पीटी, व्यायाम एवं परेड को नियमित रूप से करवाने पर बल दिया।
निरीक्षण के पश्चात फायर स्टेशन की स्वच्छता एवं कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए अग्निशमन अधिकारी मायापुर एवं स्टाफ की प्रशंसा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून/हरिद्वार भी उपस्थित रहे।