मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर में अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कार्यदायी संस्था को दिए निर्देश।

*हरिद्वार 18 सितंबर 2025*
एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर में स्वास्थ्य विभाग एवं मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रदेश में चलाएं जा रहे स्वास्थ् नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों की समीक्षा की तथा मेडिकल कॉलेज के अवशेष कार्यों को पूर्ण करने तथा जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज शुरू करने की समीक्षा की गई।
बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए ही कि जनपद में आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविरो के माध्यम से महिलाओं सहित आमजन के भी निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया जाए इसके लिए उन्होंने प्रत्येक विधानसभा में 10 -10 कैंप आयोजित करने को कहा गए है जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग किया जाए।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज के माध्यम से भी पांच मेडिकल कैंप लगाने को कहा इसके साथ ही निजी चिकित्सालयों से भी 03 – 03 कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि पर्यावरण मित्रो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्रों में तथा रेहड़ी,ठेली एवं टैक्सी,रिक्शा चालको का भी स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने के भी निर्देश दिए इसके साथ ही प्रेस प्रतिनिधियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी कैंप आयोजित करने को भी कहा गया।
उन्होंने आयोजित होने वाले शिविरों के माध्यम से जनपद में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए तथा अधिक से अधिक लोगों का रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए पंजीकरण कराया जाए।
मेडिकल कॉलेज की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए है कि मेडिकल कॉलेज के जो भी अवशेष कार्य है ,उनको जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए तथा मेडिकल कॉलेज को हैंडओवर करने के निर्देश दिए,उन्होंने मेडिकल कॉलेज के विद्युत कनेक्शन के लिए जो भी कार्यवाही की जानी है उसको शीघ्रता से शीघ्र कर की जाए।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से कहा कि मेडिकल कॉलेज में जो भी व्यवस्थाएं की जानी है वह सभी व्यवस्थाएं करते हुए ताकि मेडिकल कॉलेज की 04 माह के भीतर संचालित कराया जा सके।उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में अनुशासन और विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओ को ओर अधिक बेहतर करने के लिए जल्द ही 280 डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत द्वारा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया।
बैठक में विधायक रानीपुर आदेश चौहान, प्राचार्य डॉ सीएमएस रावत, डॉ केएस बुटोला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह,अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल वर्मा, मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा,जिला उपाध्यक्ष आशु चौहान, पार्षद नगेंद्र राणा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *